चीन की मदद से बना रेडियो और टेलीविजन केंद्र सेशेल्स को सौंपा गया


बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)। चीन की सहायता से तैयार सेशेल्स रेडियो और टेलीविजन केंद्र परियोजना का हस्तांतरण समारोह 18 मार्च को सेशेल्स की राजधानी विक्टोरिया में हुआ। इस खास मौके पर सेशेल्स के राष्ट्रपति वॉवेल रामकलावन, उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष रोजर मैनसियाना और सेशेल्स में चीन के राजदूत लिन नान सहित दोनों देशों के कई प्रतिनिधि मौजूद थे। समारोह में इस परियोजना को औपचारिक रूप से सेशेल्स को सौंपा गया।

सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ ने अपने संबोधन में कहा कि यह रेडियो और टेलीविजन केंद्र सेशेल्स और चीन के बीच गहरी दोस्ती का प्रतीक है। जब यह परियोजना शुरू होगी, तो यह सेशेल्स के मीडिया क्षेत्र में नई जान फूंकेगी और इससे वहां के लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सेशेल्स और चीन के बीच सहयोग भविष्य में और मजबूत होगा तथा दोनों देश कई नए क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे।

चीनी राजदूत लिन नान ने कहा कि चीन और सेशेल्स के रिश्ते बड़े और छोटे देशों के बीच सच्ची दोस्ती, सह-अस्तित्व, पारस्परिक सहायता, आपसी लाभ और दोनों पक्षों को लाभ का शानदार उदाहरण हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में टेलीविजन उद्योग बेहद अहम है। यह सिर्फ जानकारी देने का जरिया नहीं है, बल्कि संस्कृति को सहेजने, समाज की सेवा करने और तरक्की को बढ़ावा देने में भी बड़ी भूमिका निभाता है। लिन नान ने इस परियोजना के हस्तांतरण को दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सहयोग और आपसी जुड़ाव को बढ़ाने की दिशा में एक नया और महत्वपूर्ण कदम बताया।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button