जब चुनाव आता है तब परेशान किया जाता है : राबड़ी देवी

पटना, 11 मार्च (आईएएनएस)। चर्चित लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। दिल्ली की एक कोर्ट ने राजद नेताओं को जमानत दे दी। इस केस में आरोपी बनाए गए राजद नेता तेज प्रताप यादव और हेमा यादव समेत सभी अन्य आरोपियों को जमानत मिली है। इन सभी को 50,000-50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी गई।
इस राहत के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि एक ही केस है और बार-बार चार्जशीट करते रहते हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब चुनाव आता है तब परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। केंद्र सरकार हो या बिहार सरकार, परेशान कर रही है, जब-जब चुनाव आता है, ऐसा ही किया जाता है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम लोगों को राहत मिलेगी। हम लोगों ने गुनाह नहीं किया है। हम लोगों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। हम लोग न्यायालय का सम्मान करते हैं। न्यायालय जैसे कहता है, वैसे करते हैं। न्यायालय का हमेशा सम्मान है।
मामले में सीबीआई ने राजद अध्यक्ष लालू यादव समेत 75 से अधिक लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में बताया गया था कि लालू यादव ने 2004 से 2009 के बीच केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहते हुए ग्रेड फोर यानी निचले स्तर की नौकरियां देने के लिए लोगों से जमीन लिखवाई और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई।
आरोप है कि जमीन लेकर लाभार्थियों को हाजीपुर रेलवे जोन सहित कई जगहों पर नौकरियां दी गईं।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम