वाणी कपूर, निर्देशक बोधायन रॉयचौधरी के साथ मस्‍ती करती नजर आईं राशि खन्ना

वाणी कपूर, निर्देशक बोधायन रॉयचौधरी के साथ मस्‍ती करती नजर आईं राशि खन्ना

मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री राशि खन्ना ने वाणी कपूर, निर्देशक बोधायन रॉयचौधरी और अन्‍य लोगों के साथ मस्‍ती के कुछ पलों को अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

‘रुद्र’, ‘फर्जी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम करने वाली राशि खन्ना ने अपने चाहने वालों के लिए इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर किए। जिसमें उन्‍हें मस्‍ती करते हुए देखा जा सकता है।

फोटो में राशि और वाणी को सफेद टीशर्ट और नीली फ्लेयर्ड डेनिम पहने हुए देखा जा सकता है। फिल्म ‘सेक्टर 36’ के लिए मशहूर बोधायन काली टीशर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं।

कैमरे के लिए पोज देते सभी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो को कैप्शन दिया गया, ”मूवी डेट विद माय गर्ल्‍स एंड विचित्र प्राणी।”

राशी की अगली फिल्म ‘अरनमनई 4’, ‘योद्धा’ और ‘मेथावी’ पाइपलाइन में हैं।

दूसरी ओर वाणी अगली बार ‘रेड 2’ और ‘मंडला मर्डर्स’ में नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम

E-Magazine