स्पेन: 2024 की बाढ़ से निपटने को लेकर फिर उठे सवाल, भारी विरोध के बीच वेलेंसिया प्रेसिडेंट माजोन ने दिया इस्तीफा


मैड्रिड, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बीते 25 अक्टूबर 2025 को पूर्वी स्पेन के बड़े शहर वेलेंसिया की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा। ये मातम था उस बाढ़ की विभिषिका का जो ठीक एक साल पहले यानी 25 अक्टूबर 2024 को आई और पूरे क्षेत्र को तबाह कर गई। तब से ही लोग वेलेंसिया की कमान संभाल रहे कार्लोस माजोन को इसका जिम्मेदार मानते रहे। कई रैलियां निकालीं और जमकर विरोध किया। प्रभाव ऐसा पड़ा कि सोमवार (3 नवंबर 2025) को माजोन ने इस्तीफा दे दिया।

अक्टूबर 2024 में आई इस बाढ़ में 229 लोगों की मौत हो गई थी, जो कथित तौर पर 1967 के बाद से यूरोप में बाढ़ से जुड़ी सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा थी।

कार्लोस माजोन ने लोगों के गुस्से और राजनीतिक दबाव के आगे झुकते हुए इस्तीफा दिया। इस इस्तीफे में दर्द था और केंद्र सरकार को लेकर गुस्सा भी। उन्होंने माना कि वे अब अपने पद पर बने नहीं रह सकते।

अपने पद से इस्तीफा देते हुए, माजोन ने कहा, “मैं अब और नहीं सह सकता,” और उन्होंने “कठोर” आलोचना पर भी दुख जताया, साथ ही एक “विषम” स्थिति में हुई गलतियों को भी “स्वीकार” किया।

उन्होंने बाढ़ से प्रभावित इलाके को मदद न देने के लिए केंद्र सरकार पर भी बार-बार हमला किया।

लेकिन अपनी गलतियों को मानते हुए, उन्होंने प्रमुख स्पैनिश समाचार पत्र एल पेस से कहा:

“मुझे उम्मीद है कि जब शोर थोड़ा कम हो जाएगा, तो समाज एक गलती करने वाले इंसान और एक बुरे इंसान के बीच फर्क कर पाएगा।” हालांकि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वह अचानक चुनाव करवा रहे हैं या क्षेत्रीय असेंबली में अपनी सीट छोड़ रहे हैं, जिससे उनकी पार्लियामेंट्री इम्यूनिटी (सांसदों को उनके आधिकारिक कर्तव्यों के दौरान कानूनी कार्रवाई से बचाती है, जिसमें नागरिक और आपराधिक दोनों तरह के मामले शामिल हैं) खत्म हो जाएगी।

पीपल्स पार्टी (पीपी) के सदस्य माजोन, बाढ़ आने और लोगों के घरों, गैरेज और कारों के डूबने के बावजूद एक पत्रकार के साथ तीन घंटे से ज्यादा लंच करते हुए पाए जाने के बाद भी अपने पद से हटने की मांगों के बावजूद टिके हुए थे।

उनके इस्तीफा न देने की जिद की वजह से वेलेंसिया में बड़े पैमाने पर कई प्रदर्शन हुए। एक नारा काफी चर्चित हुआ, जिनमें से कई का नारा था: “हमारे हाथों पर कीचड़, उनके हाथों पर खून।” हाल ही में हुए एक सर्वे में भी पाया गया कि 75 फीसदी वेलेंसियाई लोगों का मानना ​​था कि माजोन को इस्तीफा दे देना चाहिए।

माजन ने पहले कहा था कि “दुनिया में ऐसी कोई सरकार नहीं है जिसके पास मूसलाधार बारिश के ऐसे एपिसोड को बदलने, रोकने या टालने के टूल्स हों, जो किसी खास इलाके में किसी खास समय पर ऐतिहासिक बारिश के रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।”

लेकिन सोमवार को, माजोन ने हार मान ली और घोषणा की कि वह रीजनल प्रेसिडेंसी छोड़ देंगे।

–आईएएनएस

केआर/


Show More
Back to top button