मेरठ में कपड़े की दुकान में घुसा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू


मेरठ 6 दिसंबर (आईएएनएस)। यूपी के मेरठ जिले में मंगलवार देर शाम एक कपड़े की दुकान में एक बड़ा अजगर घुस गया। इसको देखकर दुकान मालिक शोर मचाने लगे और दुकान से बाहर भाग खड़े हुए। इस अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित पैंठ में रामा सूट की दुकान के अंदर एक अजगर कपड़ों के ऊपर आता हुआ दिखाई दिया। यह देखते ही चिल्लाते हुए वहां से बाहर भाग गए।

सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पहुंची। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।

वन दरोगा मोहन सिंह ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 12 से 14 फीट थी। पास ही आबू नाला होने के कारण वहीं से अजगर के आने की संभावना है। अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वाया गया। मौके पर मौजूद लोग उस अजगर का वीडियो बनाने लगे।

–आईएएनएस

विमल कुमार/एकेजे


Show More
Back to top button