दुकानों पर नेम प्लेट लगाना धार्मिक नहीं, कानून का मामला : वीएचपी प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता


नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कांवड़ पथ पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दुकानों पर नेम प्लेट लगाना धार्मिक नहीं, कानून का मामला है।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, सुप्रीम कोर्ट में इसको लेकर बहस चलेगी। तब तक कोर्ट ने मामले को स्टे कर दिया है। यह कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, बल्कि शॉप एस्टेब्लिश एक्ट का मुद्दा है।

उन्होंने कहा, हर व्यापारी व हर दुकानदार को अपनी ओरिजिनल पहचान एक अच्छी जगह पर डिस्प्ले करके रखना चाहिए। क्योंकि जब हेल्थ डिपार्टमेंट या फूड डिपार्टमेंट के लोग आएंगे तो किसके नाम का चालान काटेंगे। ऐसे में यह कानून का मामला है, यह कोई धार्मिक मामला नहीं है, लोग जबरदस्ती इसको धार्मिक मामला बना रहे हैं।

सुरेंद्र गुप्ता ने बताया, दिल्ली में हमने उपराज्यपाल से मांग की है कि दिल्ली में जिस रास्ते से शिव भक्त आते हैं, उन रास्तों पर व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के सामने अपना ओरिजिनल नेेम प्लेट लगाएं।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button