पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी


बेंगलुरु, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वर्षा प्रभावित आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि बारिश और विकेट को जांचने के उद्देश्य से उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चूंकि ओवर भी कम हैं इसलिए बाद में बल्लेबाजी करना अधिक उचित होगा। श्रेयस ने कहा मैक्सवेल की जगह आज स्टॉयनिस खेल रहे हैं जबकि हरप्रीत बराड़ भी टीम में शामिल हैं।

यह 14-14 ओवर का मैच होगा। पावरप्ले चार ओवर का होगा, तीन गेंदबाज अधिकतम चार ओवर और और एक गेंदबाज अधिकतम दो ओवर की गेंदबाजी कर पाएंगे। एक पारी की समय सीमा 60 मिनट की होगी और दोनों ही पारियों में स्ट्रैटेजिक टाइम आउट नहीं होगा।

बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है लेकिन वह इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कन्फ्यूज हैं।

टीमें :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, सुयश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट सब : देवदत्त पड़िक्कल, मनोज भंडागे, रसिख डार, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जॉश इंगलिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट सब : प्रभसिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button