नेतृत्व में निरंतरता की कमी के कारण बैकफुट पर पंजाब : टॉम मूडी

नेतृत्व में निरंतरता की कमी के कारण बैकफुट पर पंजाब : टॉम मूडी

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। आईपीएल का एक और सीजन खत्म होने वाला है, लेकिन पंजाब किंग्स का 10 साल का प्लेऑफ में पहुंचने का सूखा खत्म नहीं हो पाया।

पीबीकेएस के इस हाल के लिए टीम के पहले मुख्य कोच टॉम मूडी टीम ने कप्तानी में बार-बार फेरबदल को जिम्मेदार ठहराया।

पंजाब ने आईपीएल के 17 सीजन में 15 अलग-अलग कप्तान नियुक्त किए, जो किसी भी अन्य टीम के मुकाबले काफी अधिक है।

क्रिकेट विशेषज्ञ और आईपीएल 2024 के लिए आधिकारिक टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर मूडी ने एक विशेष बातचीत में आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि यह इस बात का एक अच्छा संकेत है कि उन्हें संघर्ष क्यों करना पड़ता है। नेतृत्व के संबंध में उनके पास कई बदलाव हैं, चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर। जब बात आती है कि उनका नेतृत्व किस दिशा में जा रहा है, तो हमेशा असंगतता बनी रहती है।”

मूडी 2008 में पंजाब की प्लेऑफ की पहली यात्रा के दौरान कोच थे, जहां वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सेमीफाइनल में हार गए थे।

58 वर्षीय ने आईपीएल में नाम कमाने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। मूडी ने आगे बताया कि वह आईपीएल के मौजूदा संस्करण में युवा रियान पराग और अभिषेक पोरेल के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी

E-Magazine