पंजाब : मोगा पुलिस ने 'नशे के विरुद्ध युद्ध' अभियान में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार


मोगा, 17 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब सरकार के ‘नशे के विरुद्ध युद्ध’ अभियान के तहत मोगा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 420 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। इस कार्रवाई के तहत छह अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपियों को आगे की जांच और रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

मोगा के डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय गांधी के निर्देश पर जिले भर में कई स्थानों पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने सघन जांच और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

डीएसपी ने कहा, “हमारा उद्देश्य नशा तस्करी की जड़ों को खत्म करना है। इस अभियान में जिले की विभिन्न पुलिस टीमों ने समन्वित रूप से काम किया, जिसके परिणामस्वरूप छह प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गईं और 420 ग्राम हेरोइन के साथ एक वाहन जब्त किया गया।”

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। यह कार्रवाई मोगा जिले के विभिन्न इलाकों में की गई, जहां पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए छापेमारी की। बरामद स्विफ्ट कार का उपयोग कथित तौर पर नशा तस्करी के लिए किया जा रहा था।

वहीं, मोगा पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशा तस्करी के खिलाफ और सख्त कदम उठाए जाएंगे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नशा तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही उन्होंने मांग की है कि नशा तस्करी के बड़े सरगनाओं को भी पकड़ा जाए।

पंजाब सरकार ने नशाखोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस तरह की कार्रवाइयों को तेज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अभियान में सहयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button