आईपीएल 2025: प्वाइंट टेबल की रेस में आरसीबी से आगे निकली पंजाब किंग्स


नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के प्वाइंट टेबल में पंजाब किंग्स नंबर वन के पायदान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को गुजरात टाइंटस के हाथों रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु(आरसीबी) को हार का सामना करना पड़ा है। जिसका फायदा सीधे तौर पर पंजाब किंग्स की टीम को पहुंचा है।

पंजाब किंग्स जो कि अब तक प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर थी, आरसीबी की हार के बाद नेट रनरेट के आधार पर पहले नंबर पर पहुंच गई। वहीं, आरसीबी, जो अब तक पहले पायदान पर बनी हुई थी। वह गुजरात के सामने हार के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में खेले गए दोनों मैच में जीत हासिल की है। टीम के चार अंक हैं और नेट रन रेट 1.485 है। प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली ने दो मैच में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम का रन रेट 1.320 है। आरसीबी 3 मैच में दो जीत एक हार के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट 1.149 है।

प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है। टीम ने 3 मैचों में 1 जीत और दो हार का सामना किया है। नेट रन नेट -1.428 है।

बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआत काफी अच्छी की थी। शुरुआती दो मैच में आरसीबी ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की। प्लस नेटरन रेट के दम पर टीम प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई थी। लेकिन, गुजरात के सामने तीसरे मैच में आरसीबी को 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

आरसीबी गुजरात के सामने टूर्नामेंट का तीसरा मैच अपने घर पर खेल रही आरसीबी की घर पर एक बड़ी जीत की उम्मीद थी। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पहली बार घर पर टीम का नेतृत्व कर रहे थे। माहौल पूरा आरसीबी के पक्ष में था। लेकिन, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से उतरे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली सस्ते में आउट हुए। इसके बाद तो टीम ताश के पत्तों की तरह ढह सी गई। टीम ने जैसे तैसे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। गुजरात ने 170 रनों का लक्ष्य 13 गेंद रहते 8 विकेट से जीत लिया।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर


Show More
Back to top button