आईपीएल 2025 : ब्लैकआउट के कारण धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच रद्द


धर्मशाला, 8 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच गुरुवार को तकनीकी कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया है। आईपीएल अधिकारियों ने टीमों को एचपीसीए स्टेडियम से बाहर जाने का निर्देश दिया है।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने से मैच रद्द कर दिया गया है, क्योंकि फ्लडलाइट्स बंद हो गए थे। बीसीसीआई ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। मैच रद्द किए जाने के समय पंजाब ने 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे।

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिम के कई राज्यों में ब्लैकआउट किया गया था।

इससे पहले, पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कहा, “आउटफील्ड अभी थोड़ा सा गीला है। इस कारण से हमने यह फैसला लिया है।”

वहीं, दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे, क्योंकि बारिश आ सकती है और दूसरी पारी में उनके बल्लेबाज सही तरीके से कैलकुलेट करते हुए बल्लेबाजी कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर किए गए पाकिस्तान के हवाई हमले को गुरुवार रात भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले की कोशिश के कारण जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया और सायरन बजने लगे।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button