पंजाब कांग्रेस विधायक खैरा को आपराधिक धमकी मामले में मिली जमानत


चंडीगढ़, 15 जनवरी (आईएएनएस)। पंजाब की एक अदालत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा को जमानत दे दी। उन पर आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया था।

उन पर 2015 के ड्रग्स मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के दिन धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। तीन बार के विधायक को कपूरथला की एक अदालत से जमानत मिल गई।

भोलाथ से विधायक खैरा पर 4 जनवरी को आपराधिक धमकी और एक व्यक्ति को झूठे सबूत देने के लिए धमकाने के अपराध में मामला दर्ज किया गया था।

ड्रग्स मामले में उन्हें पिछले साल 29 सितंबर को पंजाब पुलिस ने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि न्याय की जीत हुई है और यह भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा किए गए दमन की हार है।

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button