पुणे: अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने पंकजा मुंडे को दी मानद पीएचडी की उपाधि


पुणे, 24 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र राज्य की कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे को शनिवार को पुणे की अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी द्वारा मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इसके बाद उन्होंने अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी को धन्यवाद कहा।

अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी द्वारा मानद पीएचडी की उपाधि दिए जाने पर पंकजा मुंडे ने कहा कि अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह था और उन्होंने हमें मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। यह सम्मान देने के लिए मैं अजिंक्य डीवाई पाटिल, पूरी यूनिवर्सिटी और पूरी जूरी की बहुत-बहुत आभारी हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने जीवन भर विज्ञान (साइंस) की पढ़ाई की और मैं वास्तव में कुछ उच्च डिग्री प्राप्त करना चाहती थी, लेकिन मैं राजनीति और काम में इतनी व्यस्त हो गई कि वह संभव नहीं हो पाया, लेकिन आज वह सपना सच हो गया है। मैं बहुत खुश हूं।

पंकजा मुंडे ने कहा कि मैं उन सभी छात्रों को भी बधाई देती हूं, जिन्हें गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और जिन्होंने बड़ी ऊंचाइयां हासिल की हैं। मैं पीएचडी करना चाहती थी और साथ ही मुझे पीएचडी मिल भी गई।

उन्होंने छात्रों से कहा कि जो बनना चाहते हो, बनो, लेकिन दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करो जैसा तुम चाहते हो कि लोग तुम्हारे साथ करें। अगर तुम खुश रहना चाहते हो और लोगों को खुश करना चाहते हो तो सकारात्मक रहना सीखो। लोगों की सुनो, लेकिन जो दिल से चाहो, वही करो।

लोहेगांव परिसर में आयोजित अजिंक्य डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय (एडीवाईपीयू) के 10वें दीक्षांत समारोह में भारतीय खेलों में अद्वितीय योगदान और वैश्विक मंच पर उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा को भी मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।

बता दें कि अजिंक्य डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय की तरफ से क्रिकेट, सेवा, सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक, औद्योगिक नेतृत्व और उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तित्वों को डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।

–आईएएनएस

एएमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button