महाकुंभ की धरती पर पूरा भारत नजर आ रहा है : पुंडरीक गोस्वामी


महाकुंभ नगर, 17 फरवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में सोमवार को आध्यात्मिक वक्ता पुंडरीक गोस्वामी अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। उन्होंने पवित्र स्नान करते हुए परिवार के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना की।

उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “अगर किसी को एक स्थान पर पूरा भारत देखना है तो महाकुंभ आना चाहिए। मैं यहां पूरा भारत देख रहा हूं। यहां हर चीज का संगम दिखाई दे रहा है। यहां सिर्फ नदियों का संगम नहीं, बल्कि भारत के अध्यात्म, विज्ञान, धर्म और व्यवस्थाओं का भी संगम दिखाई दे रहा है। देश का युवा जागृत है और जो लोग यह कहते हैं कि युवा अपने धर्म के प्रति जागरूक नहीं है, उन्हें महाकुंभ में देखना चाहिए कि युवा कितनी तादाद में यहां पर पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं। देश का युवा ईश्वर और धार्मिक प्रचारकों से प्रेरित है। हमारे युवा, भारत के युवा हैं और वो दिखा रहे हैं कि वे धर्म से जुड़े हुए हैं। युवा लोग इसी व्यवस्था से धर्म को आगे ले चलें, जिससे भारत का पूरे विश्व में नाम रौशन होगा।”

महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने पर उन्होंने कहा कि अभी तो महाकुंभ के समापन में नौ दिन बाकी हैं। अभी महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। मुझे लगता है कि सवा सौ करोड़ श्रद्धालु यहां आ जाएं तो पूरी दुनिया धन्य हो जाएगी।

बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर रेलवे ने संगम रेलवे स्टेशन बंद करने का फैसला लिया। रेलवे स्टेशन 17 फरवरी से 28 फरवरी तक बंद रहेगा। संगम रेलवे स्टेशन मेला क्षेत्र के करीब स्थित है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button