'राहु केतु' में काम कर पूरा हुआ पुलकित के बचपन का सपना, मां को बताया ताकत


मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता पुलकित सम्राट की अपकमिंग फिल्म ‘राहु केतु’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हाल ही में एक इंटरव्यू में पुलकित ने बताया कि इस फिल्म को हां कहने के पीछे क्या असली वजह थी।

पुलकित ने बताया कि यह फैसला सिर्फ डायरेक्टर विपुल शाह या को-स्टार वरुण शर्मा के साथ काम करने की चाहत से नहीं, बल्कि बचपन के एक पुराने सपने से जुड़ा है।

पुलकित ने कहा, “मुझे बचपन से फैंटेसी फिल्में पसंद हैं। ‘अजूबा’ और ‘छोटा चेतन’ जैसी फिल्में देखकर तो मैं खो जाता था। फैंटेसी वर्ल्ड मुझे इतनी पसंद थी कि ऐसी फिल्म मैं बार-बार देखा करता था। एक फैंटेसी फिल्म में काम करना मेरे बचपन का सपना बन गया था। जब ‘राहु केतु’ की स्क्रिप्ट मेरे पास आई और मैंने सुनी, तो फैंटेसी एलिमेंट्स ने मुझे तुरंत अपनी ओर खींच लिया।”

पुलकित की यह कहानी सिर्फ एक फिल्म साइन करने की नहीं, बल्कि सपनों को सच करने की है। पुलकित ने कहा, “ऐसा लगा जैसे बचपन का वो सपना सच होने वाला है। सब कुछ परफेक्ट लग रहा था- स्क्रिप्ट, डायरेक्टर विपुल शाह और वरुण के साथ काम करने का मौका। मुझे तुरंत पता चल गया कि मुझे यह फिल्म करनी ही है।”

पुलकित मानते हैं कि जब पैशन के साथ परिवार का सपोर्ट मिल जाए, तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं रहता। पुलकित की सफलता की कहानी में उनकी मां का योगदान सबसे खास है। अभिनेता ने भावुक होकर याद किया कि जब वह एक्टिंग के लिए मुंबई जाना चाहते थे, तो पूरा परिवार इसके खिलाफ था। सबको लगता था कि यह रिस्की फैसला है। लेकिन उनकी मां अकेली ऐसी थीं जो उनके साथ डटी रहीं।

पुलकित ने बताया, “मां ने न सिर्फ मेरे सपने को पूरा करने में सपोर्ट किया, बल्कि बाकी परिवार को समझाया और मुझे मुंबई भेजा। उन्हें पूरा यकीन था कि मैं यहां आकर हीरो बनूंगा। उनके इस विश्वास और साहस ने मुझे आज यहां तक पहुंचाया।”

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button