पीएम मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर जनता में दिखा उत्साह, महिलाओं ने सरकार के कामों को सराहा


लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर लखनऊ की जनता में जबरदस्त उत्साह देखा गया है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए यहां पहुंचे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा’ स्थल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में हर धर्म-जात के लोगों की मौजूदगी देखी गई। एक महिला ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेरणा स्थल का बनवाया है। हम इसका पूरा समर्थन करते हैं। यह सिर्फ एक प्रेरणा स्थल नहीं है, बल्कि एक विचारधारा को आगे बढ़ाना है। उनका चुनावी क्षेत्र उत्तर प्रदेश और वाराणसी है। वह लखनऊ आ रहे हैं, तो यह एक संदेश है कि वे उत्तर प्रदेश को प्राथमिकता देते हैं।”

आईएएनएस से बातचीत में एक अन्य महिला ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमें बहुत कुछ दिया है। कॉलोनी में घर, पैसे और राशन का सामान सब इस सरकार में मिल रहा है। हम खुश हैं, और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”

एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के कामों की प्रशंसा करते हुए कहा, “उनके नेतृत्व में हर जगह अच्छा वातावरण देखने को मिलता है। वह लखनऊ आ रहे हैं। यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और हम बहुत खुश हैं। इसीलिए हम उनका स्वागत करने आए हैं।”

उन्होंने कहा कि जनता के लिए बहुत सारे इंतजाम किए गए हैं, और इतने सारे लोगों का जमावड़ा देखना वाकई एक शानदार नजारा है।

पीएम मोदी को सुनने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा, “प्रधानमंत्री ने ऐसा काम किया है जिसकी पहले किसी प्रधानमंत्री ने कल्पना भी नहीं की थी। वो पहले के प्रधानमंत्रियों से बहुत आगे हैं। हम इसके लिए उनके आभारी हैं।”

–आईएएनएस

डीसीएच/


Show More
Back to top button