राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार अभियान के तहत अहमदाबाद में जन सुनवाई का आयोजन


नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग प्रत्येक महिला के सशक्तीकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके विषयों को जमीनी स्तर पर संबोधित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आयोग “राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार” महिला जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है।

इस जन सुनवाई का उद्देश्य महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का समाधान करना तथा सभी समस्याओं का समाधान प्रदान करना है।

यह जन सुनवाई 3 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित जन सुनवाई में जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे, जिससे महिलाओं से संबंधित मुद्दों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विजया रहाटकर गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एवं राज्य के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिलकर राज्य में महिलाओं से संबंधित अपराध और उनके निस्तारण पर बात करेंगी। विजया रहाटकर अहमदाबाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगी।

इस कार्यक्रम में स्थानीय समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। महिला आयोग द्वारा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान में महिलाएं अधिक से अधिक उद्यमी बनें, वे न सिर्फ अपने लिए रोजगार अर्जित करें, साथ ही दूसरे लोगों को भी रोजगार दें, इस दिशा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

संविधान सभा की महिला सदस्य हंसा मेहता की जयंती के अवसर पर विजया रहाटकर उनको नमन करते हुए उन पर अपने विचार साझा करेंगी।

हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करने हेतु यशोदा एआई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर की महिलाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान दिया जाएगा। यशोदा एआई कार्यक्रम के अंतर्गत अहमदाबाद में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जाएगा।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button