हिन्दू व्यवसायी की हत्या पर पाकिस्तान में प्रदर्शन

नई दिल्ली । पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय ने 31 जनवरी को एक व्यवसायी की हत्या के बाद गुरुवार को विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को धर्मशाला से जुलूस निकाला और जिन्नाबाग के मुख्य द्वार पर जा कर धरना दिया। बाद में जमियत-उलेमा-ए-इस्लाम-फज्ल और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी-शहीद भुट्टो के सदस्यों ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया। समाचारपत्र डॉन के अनुसार, राजनीतिक दलों और समुदायों ने सतन दास नामक व्यापारी पर हुए हमले की निंदा की है। हमले में सतन दास की मृत्यु हो गई थी व उनका बेटा बुरी तरह जख्मी हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को कहा कि मामला दर्ज हुए तीन दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस के पास अब भी हत्यारों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Show More
Back to top button