पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में उबाल, सतना से बठिंडा तक विरोध

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है। विभिन्न राज्यों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन, मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाले।
मध्यप्रदेश के सतना में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गुरुवार रात को मशाल जुलूस निकाला, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए। इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, “सहनशक्ति की भी एक सीमा होती है। अब बहुत हो गया। मुझे लगता है पीएम मोदी जो कह चुके हैं, वह अब होगा। सेना पाकिस्तान में घुसेगी और पीओके भी हमारा होगा।”
पंजाब के बठिंडा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद सैलानियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “सिर्फ अटारी बॉर्डर बंद करने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान से सभी समझौते और व्यापारिक रिश्ते पूरी तरह खत्म होने चाहिए। सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही सामने आई है, उन्हें भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
कानपुर में भी किन्नर समाज ने पाकिस्तान के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला। रूबी चौहान के नेतृत्व में हुए इस मार्च में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे।
बता दें कि कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की इस आतंकी हमले में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पूरे शहर में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इधर, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता जताई और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाने की बात कही।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक की शुरुआत में हमले में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक बहुत सकारात्मक रही। सभी नेताओं ने एकमत से सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों का समर्थन किया है।
–आईएएनएस
डीएससी/सीबीटी