कार्यक्रम 'शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण' कंबोडिया में प्रकाशित


बीजिंग, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की कंबोडिया यात्रा के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने गुरुवार को कंबोडियाई संस्करण का कार्यक्रम ‘शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण’ लॉन्च किया। यह कार्यक्रम कंबोडिया के राष्ट्रीय टीवी स्टेशन, फ्रेश न्यूज वेबसाइट और अप्सरा टीवी आदि प्लेटफॉर्म में प्रकाशित हो चुका है।

बताया जाता है कि ‘शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण’ कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भाषण में शामिल चीनी कविताओं और उद्धरणों का परिचय दिया गया, जिसमें पारिस्थितिक संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी सीख और आधुनिकीकरण के निर्माण आदि शामिल हैं।

कंबोडिया के अखबार च्येनहुआ डेली ने रिपोर्ट की कि यह कार्यक्रम चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास समझने की स्वर्णिम कुंजी है। कंबोडियाई दर्शक चीनी कविता और उद्धरण के जरिए चीनी परंपरागत संस्कृति में निहित नए अर्थ व वैश्विक मूल्य समझ सकेंगे और शी चिनफिंग की शासन विचारधारा व नए युग में चीन की विकास रणनीति की जानकारी ले सकेंगे।

वहीं, कंबोडिया के राजनीतिज्ञों और विशेषज्ञों को विश्वास है कि कार्यक्रम में दिखाई गई शी चिनफिंग की शासन विचारधारा से कंबोडिया के विकास को प्रेरणा मिलेगी और कंबोडिया-चीन संबंध मजबूत होंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button