न्यूजेन सॉफ्टवेयर का मुनाफा अप्रैल-जून अवधि में तिमाही आधार पर 54 प्रतिशत गिरा, आय भी 25 प्रतिशत घटी


नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू टेक कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून अवधि में तिमाही आधार पर 54.11 प्रतिशत गिरकर 49.72 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 108.33 करोड़ रुपए था।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी की परिचालन से आय भी 25.4 प्रतिशत गिरकर 320.65 करोड़ रुपए रह गई है, जो कि पिछली तिमाही में 429.88 करोड़ रुपए थी।

वहीं, कंपनी की कुल आय जून तिमाही में 350.04 करोड़ रुपए रही है, जो कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही की कुल आय 444 करोड़ रुपए से 21.16 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 285.93 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछली तिमाही के खर्च 302.73 करोड़ रुपए से 5.55 प्रतिशत कम है।

कमजोर नतीजों के कारण न्यूजेन सॉफ्टवेयर का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर दोपहर 2:42 बजे 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,027 रुपए पर था।

न्यूजेन सॉफ्टवेयर के शेयर में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है। बीते पांच सत्रों में शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा घट गया है। बीते एक महीने में इसमें 16 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही) की तुलना में 2 प्रतिशत बढ़कर 320.65 करोड़ रुपए हो गई है, जबकि शुद्ध लाभ 4 प्रतिशत बढ़कर 47.56 करोड़ रुपए से 49.72 करोड़ रुपए हो गया है।

हालांकि, ईबीआईटीडीए 6 प्रतिशत घटकर 45 करोड़ रुपए रह गया, और ईबीआईटीडीए मार्जिन पिछले वर्ष के 15 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत रह गया।

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो न्यूजेनवन नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करती है।

यह प्लेटफॉर्म व्यवसायों को शुरू से अंत तक अपने काम को स्वचालित करने, दस्तावेजों और संचार का प्रबंधन करने और स्मार्ट एआई सुविधाओं का उपयोग करने में मदद करता है।

यह एक लो-कोड प्लेटफॉर्म है, जिसका अर्थ है कि कंपनियां बहुत अधिक कोडिंग की आवश्यकता के बिना आसानी से क्लाउड पर ऐप बना और लॉन्च कर सकती हैं।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button