शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 80,000 के नीचे खुला

शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स 80,000 के नीचे खुला

मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ हुई। बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है।

सुबह 9:20 पर सेंसेक्स 464 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,585 और निफ्टी 116 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,186 पर था। बैंकिंग शेयरों में गिरावट का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

निफ्टी बैंक 464 अंक या 0.87 प्रतिशत गिरकर 52,639 पर है। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 30 अंक या 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,682 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,885 पर है।

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1268 शेयर हरे निशान में और 855 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स पैक में एचयूएल, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, सन फार्मा, एनटीपीसी और एसबीआई टॉप गेनर्स हैं। एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स हैं।

चॉइस ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट, देवेन मेहता का कहना है कि बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली है। निफ्टी के लिए 24,200 और फिर 24,100 एवं 24,000 एक अहम सपोर्ट लेवल है। 24,400 एक रुकावट का स्तर है। अगर निफ्टी इसे तोड़ता है तो यह 24,500 तक जा सकता है। एशिया के बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान में हैं। वहीं, जकार्ता, बैंकॉक और सोल में हरे निशान में हैं। अमेरिका के बाजार बुधवार को बंद थे।

–आईएएनएस

एबीएस/एफजेड

E-Magazine