दुनिया में सबसे ऊंचे फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन का उत्पादन शुरू होगा

दुनिया में सबसे ऊंचे फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन का उत्पादन शुरू होगा

बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लोका प्रिफेक्चर में 30 दिसंबर को दुनिया में सबसे ऊंचे फोटोवोल्टिक पावर स्टेशन का उत्पादन शुरू होगा।

इसका दैनिक बिजली उत्पादन चार हज़ार घरों की दैनिक बिजली जरूरतों को पूरा कर सकता है। वहीं, दो दिन बाद यानी 1 जनवरी 2024 को लोका प्रिफेक्चर से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नागछू क्षेत्र में अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित विश्व का सबसे बड़ा पवन विद्युत संयंत्र का संचालन भी शुरू होगा। इससे एक साल में नागछू शहर तक 20 करोड़ किलोवाट बिजली पहुंचाया जा सकेगी और दो लाख तीन हजार लोगों की वार्षिक बिजली जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

उक्त दो परियोजनाओं के निर्माण से आसपास के 400 किलोमीटर क्षेत्रों में स्थित कई नवीन ऊर्जा परियोजनाओं को जोड़ा गया। दुनिया की छत पर चीन द्वारा स्व-निर्मित नवीन ऊर्जा गलियारा सामने आया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine