प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी 3 जनवरी को होगी, आयोजकों ने टीमों के नाम का किया खुलासा


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रो रेसलिंग लीग के अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 3 जनवरी को होगा। इसकी घोषणा आयोजकों ने की है। लीग ने प्रो रेसलिंग लीग 2026 में भाग लेने वाली 6 टीमों के नाम भी बताए हैं।

प्रो रेसलिंग लीग 2026 का आयोजन 15 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक होगा। लीग में भारत के दिग्गज पहलवानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इससे लीग रोमांचक होगी।

आगामी सीजन में हरियाणा थंडर्स, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल, पंजाब रॉयल्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली दंगल वॉरियर्स और यूपी डॉमिनेटर्स के रूप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी छह टीमें मिलकर भारत के कुछ सबसे खास कुश्ती क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। टीमें जो प्रो रेसलिंग लीग की राष्ट्रीय पहचान और इसके टीम-आधारित प्रतियोगी मॉडल को मजबूत करती हैं।

शनिवार को होने वाली नीलामी से पहले 20 से ज्यादा देशों के 300 से ज्यादा पेशेवर पहलवानों की सूची तैयार की गई है। नीलामी पूल में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला रेसलर का एक मजबूत ग्रुप शामिल है, जो लीग की अंतरराष्ट्रीय पहुंच और कॉम्पिटिशन की गहराई को दिखाता है।

प्रो रेसलिंग लीग के सीईओ, अखिल गुप्ता ने कहा, “प्रो रेसलिंग लीग 2026, लीग के विकास की दृष्टिकोण से अहम फेज है। अब जब टीमें कन्फर्म हो गई हैं और प्लेयर ऑक्शन होने वाले हैं, तो हम एक

प्रतियोगी और एथलीट केंद्रित सीजन की नींव रख रहे हैं। दुनिया भर के रेसलर से मिला रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा है।”

प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत भारतीय पहलवानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के लिए भी एक अवसर की तरह है, जहां वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए वैश्विक स्तर पर अपना नाम बना सकते हैं।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button