संसद भवन पर आतंकी हमले की बरसी : प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस नेताओं ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएसएस)। संसद भवन पर हमले की शनिवार को 24वीं बरसी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस नेताओं ने शहीदों को याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय संसद पर आज ही के दिन हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। देश के गौरव की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर शहीदों और उनके परिवारों का देश हमेशा ऋणी रहेगा। सादर नमन।”

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं, जिन्होंने 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले से उसकी रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। उनका बेमिसाल साहस और बलिदान देश की यादों में हमेशा के लिए बस गया है। हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं। भारत आतंकवाद की सभी ताकतों के खिलाफ मजबूती से और एकजुट होकर खड़ा है।”

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाबलों के वीर जवानों और कर्तव्य पालन में अपने प्राण गंवाने वाले संसद कर्मचारी को सादर श्रद्धांजलि। उनका सर्वोच्च बलिदान भारतीय लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का प्रतीक है, जिसे देश सदैव कृतज्ञता के साथ स्मरण करता रहेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “13 दिसंबर, 2001 को लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायराना आतंकी हमले में संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उनकी वीरता, साहस और राष्ट्रभक्ति हमेशा हमारे दिलों में अमर रहेगी।”

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “‘वर्ष 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए कायराना आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले समस्त जवानों को कोटि-कोटि नमन। देश के मान-सम्मान की रक्षा करने के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।”

–आईएएनएस

एसएके/एएस


Show More
Back to top button