'हेड्स ऑफ स्टेट' का सेट हंसी और प्रोफेशनलिज्म से भरा रहता था : प्रियंका चोपड़ा

'हेड्स ऑफ स्टेट' का सेट हंसी और प्रोफेशनलिज्म से भरा रहता था : प्रियंका चोपड़ा

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया कि यह डिजिटल रूप से रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि सेट हमेशा हंसी और प्रोफेशनलिज्म से भरा रहता था।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें फिल्म के सेट के कुछ मोमेंट्स हैं। इसके अलावा, वह अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ खेलती हुई और एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ”शूटिंग खत्म हो गई है.. एक साल हो गया… खैर, बहुत कुछ हुआ, लेकिन हम यहां हैं। आज रात मैं एक ऐसे सेट पर पहुंची जो हमेशा हंसी और प्रोफेशनलिज्म से भरा रहता था। यह कुछ ऐसा है, जो हमेशा नहीं होता।”

उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करना काफी आसान था क्योंकि कलाकार और क्रू हर दिन अपने काम के लिए तैयार होकर आते थे।

उन्होंने लिखा, ”इस बिजनेस के कुछ दिग्गजों के साथ काम करना सम्मान की बात है। उम्मीद है आप सभी को इसे देखने में उतना ही आनंद आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया। ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी..”।

‘हेड्स ऑफ स्टेट’ एक एक्शन कॉमेडी है, जिसमें इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं। फिल्म का निर्देशन इल्या नैशुलर ने किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

E-Magazine