जयपुर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, हवा महल की खूबसूरती को कैमरे में कैद करती आईं नजर


मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह राजस्थान की राजधानी जयपुर के मशहूर हवा महल की सैर करती नजर आईं।

अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने इंस्टा स्टोरीज पर कुछ झलकियां शेयर कीं।

पहला वीडियो जयपुर की भीड़-भाड़ वाली सड़क का है। वहीं, दूसरी पोस्ट में उन्होंने खूबसूरत हवा महल को कैप्चर किया।

इससे पहले रविवार को एक पोस्ट शेयर कर प्रियंका ने जयपुर में बने अपने नए “दोस्त” से प्रशंसकों को मिलवाया था।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ झलकियां शेयर कीं। पहली तस्वीर एक इमारत के ऊपर से ली गई है, जिसमें रात की रोशनी में शहर जगमग दिखाई दे रहा है।

कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “भव्य, जयपुर, राजस्थान”।

इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, “मेरे बिस्तर से दृश्य, बहुत खूबसूरत।”

इसके बाद उन्होंने बगीचे में घूमते एक मोर का वीडियो शेयर किया और प्रियंका ने यह कहकर उसका स्वागत किया, “सुप्रभात दोस्त।”

अभिनेत्री ने गुलाबी शहर की अपनी यात्रा के बारे में ज्यादा नहीं बताया।

प्रियंका ने 21 मार्च को पति निक जोनास के ब्रॉडवे म्यूजिकल “द लास्ट फाइव इयर्स” को देखने के बाद एक स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट किया था।

अपनी नाइट आउट की कुछ झलकियां शेयर करते हुए, अभिनेत्री ने “द लास्ट फाइव इयर्स” टीम की सराहना करते हुए पोस्ट डाली।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों एसएस राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ महेश बाबू भी हैं। यह एक रोमांच से भरपूर फिल्म है, जिसे विदेशी स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग ओडिशा में हो रही है।

‘एसएसएमबी29’ से प्रियंका 23 साल के लंबे अंतराल के बाद तेलुगू सिनेमा में वापसी कर रही हैं। वह पिछली बार 2002 में पी रविशंकर की रोमांटिक मनोरंजक फिल्म ‘अपुरूपम’ में नजर आई थीं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button