प्रधानमंत्री शनिवार को वर्चुअली 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे


नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

इस अवसर पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। रोज़गार मेला देश भर में 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।

केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ इस पहल का समर्थन करने वाले राज्य सरकारों में नियुक्तियां की जा रही हैं।

देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में नियुक्त किए जायेंगे।

नवनियुक्त नियुक्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जहां ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button