आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने वांग यी से भेंट की


बीजिंग, 18 फरवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड के प्रधानमंत्री मिचेल मार्टिन ने डबलिन में यात्रा पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी से भेंट की।

वांग यी ने कहा कि तथ्यों से साबित है कि चीन-आयरलैंड पारस्परिक लाभ वाली रणनीतिक साझेदारी अपने-अपने हित में है, जिसने दोनों देशों की जनता के लिए कल्याण लाया है। चीन आयरलैंड के साथ उच्च स्तरीय पारस्परिक विश्वास मजबूत कर उच्च स्तरीय सहयोग का विस्तार करना चाहता है ताकि समान विकास और समृद्धि पूरी की जाए।

वांग यी ने कहा कि चीन और आयरलैंड दोनों बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार के सुदृढ़ संरक्षक हैं। वर्तमान परिस्थिति में चीन आयरलैंड और यूरोपीय संघ के साथ पारस्परिक समानता और आदर की भावना के मुताबिक वार्तालाप और पारस्परिक विश्वास मजबूत कर मतभेद का समुचित निपटारा करने, बहुध्रुवीकरण में निर्माण शक्ति बनकर विश्व शांति, स्थिरता व विकास की सुरक्षा के लिए समान कोशिश करने को तैयार है।

मार्टिन ने कहा कि चीन का आधुनिकीकरण बढ़ाना और हरित परिवर्तन को गति देना विश्व के लिए महत्वपूर्ण मौका लाता है। आयरलैंड चीन के साथ अधिक घनिष्ठ साझेदारी विकसित करने का इच्छुक है।

वर्तमान में एकतरफावाद और संरक्षणवाद नजर आ रहा है। आयरलैंड चीन के साथ बहुपक्षवाद पर कायम रहकर मुक्त व्यापार का समर्थन करने और उत्पादन एवं सप्लाई चेन की स्थिरता सुरक्षित करना चाहता है और वार्ता से मतभेद सुलझाने में लगेगा।

यात्रा के दौरान वांग यी ने आयरलैंड के विदेश मंत्री हैरिस के साथ वार्ता की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button