प्रधानमंत्री मोदी ने थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित के निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाईलैंड की राजमाता महारानी सिरीकित का निधन हो गया। उन्होंने 93 की उम्र में बैंकाक के अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को थाईलैंड की राजमाता, महारानी सिरीकित के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में जनसेवा के प्रति महारानी के आजीवन समर्पण को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी विरासत दुनिया भर की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “थाईलैंड की राजमाता, महारानी सिरीकित के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है। जनसेवा के प्रति उनका आजीवन समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। इस गहन शोक की घड़ी में राजा, शाही परिवार के सदस्यों और थाईलैंड की जनता के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।”
महारानी के निधन की खबर मिलने ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने कहा कि सर्वोच्च सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाए। उन्होंने एक साल तक शाही परिवार के सदस्यों और सेवकों को शोक मनाने को कहा। प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सिरीकित का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
–आईएएनएस
डीकेपी/