प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के पूर्व पीएम प्रविंद जगन्नाथ की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा

पोर्ट लुईस, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मॉरीशस सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठ संबंध रहे हैं। जून 2024 में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रविंद जगन्नाथ भी शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री मोदी 11-12 मार्च तक मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। बुधवार को ही उन्हें पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र के राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथी शामिल होना है।
इससे पहले, पीएम मोदी ने एक्स के माध्यम से मॉरीशस के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने, “मॉरीशस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं। समारोह में भाग लेने सहित आज के कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
पीएम मोदी ने मंगलवार को पोर्ट लुइस में अपने मॉरीशस समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और भारत-मॉरीशस के बीच विशेष बंधन को बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशने पर विचार-विमर्श किया।
मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ दिए जाने की घोषणा की। पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। यह किसी देश की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।
भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में मॉरीशस के पीएम ने यह घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “साथियों मॉरिशस के लोगों ने, यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है। मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह भारत और मॉरीशस के एतिहासिक रिश्तों का सम्मान है। यह उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की खूब सेवा की। आज मॉरीशस को इस ऊंचाई पर लेकर आए हैं। मैं इस सम्मान केलिए आप सभी का सम्मान स्वीकार करता हूं।’
–आईएएनएस
एमके/