मजबूत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगा भारत (प्रीव्यू)

मजबूत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत के इरादे से उतरेगा भारत (प्रीव्यू)

शारजाह, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत बुलंद हौंसलों के साथ मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को महिला टी 20 विश्व कप के महत्वपूर्ण ग्रुप ए मुकाबले में जीत के इरादे के साथ उतरेगा।

भारतीय टीम को पहले मैच में न्‍यूज़ीलैंड से करारी हार मिली थी, जिसके बाद उनका नेट रन रेट (एनआरआर) को ध्‍यान में रखते हुए जीत दर्ज करना अहम हो गया था। श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट बेहतर तो हुआ है, लेकिन अभी न्‍यूज़ीलैंड के दो मैच बचे हुए हैं, जिसमें अगर उनको श्रीलंका पर जीत मिलती है, तो उनका नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा, जबकि हार पर उनकी मुश्किल बढ़ सकती है।

दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अब तक तीनों मुक़ाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है और उनकी सेमीफ़ाइनल में जगह लगभग पक्‍की है।

महत्‍वपूर्ण ख़बर : गेंदबाज़ी ऑलराउंडर पूजा वस्‍त्रकर पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेली थी। उनके चोटिल होने की वजह से अरुंधति रेड्डी ने दूसरे तेज़ गेंदबाज़ की भूमिका अच्‍छी तरह से निभाई है। ऐसे में अब देखना होगा कि वस्‍त्रकर इस मैच के लिए फ़‍िट हैं या नहीं।

ऑस्‍ट्रेलिया का भारी भरकम शीर्ष क्रम है, ऐसे में मध्‍य क्रम को कुछ अधिक करने को नहीं मिला है। पिछले मैच में भी पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ उनके मध्‍य क्रम ने रन नहीं बनाए थे।

हरमनप्रीत पर रहेगी नज़र : हरमनप्रीत ने पिछले मैच में कमाल की बल्‍लेबाज़ी करते हुए भारत को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्‍होंने श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ इस मैच में 27 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए थे। अब क्‍योंकि मामला नेट रन रेट का है, तो पहले तो भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया को न केवल हराने को देखेगी बल्कि नेट रन रेट में न्‍यूज़ीलैंड से आगे भी बढ़ना चाहेगी।

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम : अलिसा हीली (कप्‍तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्‍ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्‍ड, तालिया मैक्‍ग्रा, सोफ़ी मोलिन्‍यू, बेथ मूनी, ऐलिस पेरी, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड, ताएला व्‍लेमिंक, जॉर्जिया वेयरहम

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine