राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नववर्ष संदेश : 14वीं पंचवर्षीय योजना की सफलता और 15वीं योजना की मजबूत शुरुआत

बीजिंग, 5 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को 2026 के नववर्ष के अवसर पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया। पेइचिंग से प्रसारित इस संदेश में उन्होंने 14वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) की अभूतपूर्व सफलताओं का जिक्र किया और आगामी 15वीं योजना के लिए ठोस दिशा-निर्देश दिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कठिन चुनौतियों के बावजूद चीन ने आर्थिक, वैज्ञानिक, रक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं।
आर्थिक व तकनीकी उन्नति पर जोर
राष्ट्रपति शी ने बताया कि इस वर्ष चीन की अर्थव्यवस्था 140 लाख करोड़ युआन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो नए रिकॉर्ड की ओर इशारा करता है। उन्होंने नवाचार को उच्च गुणवत्ता वाले विकास का आधार बताते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता, चिप निर्माण, थ्येनवान-2 क्षुद्रग्रह डिटेक्टर, यालुंग त्सांगपो जलविद्युत संयंत्र और विद्युत-चुंबकीय प्रक्षेपण विमानवाहक पोत जैसी उपलब्धियों का उल्लेख किया। मानवाकार रोबोटों के ‘कुंगफू प्रदर्शन’ और ड्रोन के ‘आतिशबाजी शो’ को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि ये नई उत्पादक शक्तियां जीवन को और रंगीन बना रही हैं।
सांस्कृतिक उत्थान और जनकल्याण
संदेश में सांस्कृतिक विकास को मानसिक घर का आधार बताया गया। सांस्कृतिक एक्सपो, विश्व विरासतों की नई सूची, वुखोंग-नेचा जैसे लोकप्रिय तत्व और प्राचीन चीनी शैली का फैशन युवाओं में छा गया है। खेलों का जिक्र करते हुए ‘सिटी फुटबॉल सुपर लीग’, ‘ग्रामीण फुटबॉल सुपर लीग’ और बर्फ-हिम खेलों की लोकप्रियता पर संतोष जताया। शीत्सांग व शिनच्यांग में विभिन्न जातियों के बीच एकता, रोजगार गारंटी, वृद्धजनों की सेवा और नवजात शिशुओं के लिए 300 युआन मासिक सब्सिडी जैसी योजनाओं से जनसुख बढ़ा है। राष्ट्रपति ने कहा, “लोगों की आजीविका सर्वोपरि है।”
वैश्विक योगदान और एकीकरण नीति
राष्ट्रपति ने शांगहाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन, हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह और जलवायु परिवर्तन के लिए नई प्रतिबद्धताओं का उल्लेख किया। ‘वैश्विक शासन पहल’ का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने शांति, विकास और मानव समुदाय के साझा भविष्य पर बल दिया। ‘एक देश, दो व्यवस्थाएं’ नीति के तहत हांगकांग-मकाओ की भूमिका सराहते हुए थाईवान एकीकरण पर ऐतिहासिक अपरिहार्यता पर जोर दिया। द्वितीय विश्व युद्ध की 80वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय परेड को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भविष्य की दिशा और पार्टी अनुशासन
2026 को 15वीं पंचवर्षीय योजना का प्रारंभिक वर्ष बताते हुए राष्ट्रपति ने उच्च गुणवत्ता विकास, सुधार-खुलापन, साझा समृद्धि और चीनी राष्ट्र के पुनरुत्थान पर ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आठ अनुशासन नियमों का पालन, आत्म-क्रांति और यानआन की ‘गुफा सवालों’ के उत्तर पर जोर दिया। अंत में उन्होंने ‘अश्व वर्ष’ में घोड़ों को हांकते हुए सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी।
राष्ट्रपति ने कामना की कि मातृभूमि समृद्धिशाली रहे और सभी नागरिक सुख-समृद्धि प्राप्त करें। यह संदेश चीनी जनता में उत्साह भरने वाला साबित हो रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/