अल्पसंख्यकों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान प्रतिबद्ध: राष्ट्रपति


इस्लामाबाद, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा है कि उनका देश दक्षिण एशियाई देश में रहने वाले अल्पसंख्यकों के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

क्रिसमस के जश्न के सिलसिले में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए अल्वी ने गुरुवार को कहा, “सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों के बुनियादी अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, अल्पसंख्यकों के सभी अधिकारों की हर कीमत पर पूरी तरह से रक्षा की जाएगी।”

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि देश जाति, पंथ और धर्म के बावजूद देश के सभी नागरिकों के लिए शांति, शांति और समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है और मौजूदा सरकार इस संबंध में कड़े प्रयास कर रही है।

अल्वी ने कहा, पाकिस्तान में सभी समुदाय समान अधिकारों के साथ शांति से रह रहे हैं, जो अंतर-धार्मिक सद्भाव और एकता की एक म‍िसाल है।

पाकिस्तान के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में अल्पसंख्यकों की भूमिका की सराहना करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सभी धार्मिक अल्पसंख्यक देश की प्रगति और समृद्धि में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button