देशभर में छठ पूजा की तैयारियां तेज, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी लोगों की भीड़


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। देशभर में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। छठ पूजा के अवसर पर देश में अलग-अलग इलाकों में रह रहे लोग अपने घरों को लौटते हैं, जिसकी तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं।

पंजाब में छठ पूजा को लेकर प्रवासी समुदाय के बीच घर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। छठ पूजा को लेकर प्रवासी समुदाय में खासा उत्साह है। प्रवासी लोग इस पर्व पर सूर्य देव की पूजा करते हैं। इस पर्व की तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती हैं।

बठिंडा रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही प्रवासी लोग बिहार के लिए रवाना होने लगे। रेलवे स्टेशनों पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हर प्लेटफॉर्म पर सामान से भरे बैग, परिवारों की भीड़ और बच्चों की खुशियों से भरा माहौल दिखाई दे रहा है।

वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में दीपावली और नववर्ष के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। गुजरात में रहने वाले श्रमिकों के अपने घरों को जाने के लिए यह पहल की गई है। विभाग ने बताया कि अहमदाबाद से कुल 28 और गुजरात में 65 नई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें एसी और जनरल कोच दोनों की व्यवस्था की गई है।

रेलवे ने अहमदाबाद और साबरमती स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्ड एरिया की व्यवस्था भी की है। अधिकारी के अनुसार, “इस बार यात्रियों को स्टेशन से ट्रेन तक पहुंचने के लिए पहली बार अलग से सुविधा दी जा रही है।” विभाग ने बताया कि 3 ट्रेनें अहमदाबाद मंडल से शुरू की गई हैं और “ऑन रिजर्व ट्रेन” की भी व्यवस्था की गई है।

इस विशेष पहल से दीपावली और नए साल के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिल रही है। रेलवे का कहना है कि हर सुविधा यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए की गई है।

–आईएएनएस

एमएस/एबीएम


Show More
Back to top button