8वें सीआईआईई कॉर्पोरेट प्रदर्शनी की तैयारी जारी, बढ़ाया गया दायरा

बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, 8वें सीआईआईई की तैयारी जारी है। इसमें कॉर्पोरेट प्रदर्शनियों का अनुबंधित क्षेत्र 2 लाख 20 हज़ार वर्ग मीटर से अधिक हो गया, जो पहले से तय क्षेत्र से 60 प्रतिशत अधिक है।
बता दें कि 8वां सीआईआईई 3 लाख 60 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक रुझानों को संयोजित करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुभव क्षेत्र को उन्नत करेगा, भविष्य के यात्रा क्षेत्र का निर्माण करेगा और कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था जैसे नए विषयों को प्रदर्शित करेगा। साथ ही, इसमें एक “आकर्षक शहर” अनुभाग भी जोड़ा जाएगा, जिसमें विदेशी शहरों को अपनी अनूठी संस्कृति प्रदर्शित करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसके अलावा, इस वर्ष के सीआईआईई में विकासशील देशों के अधिक उच्च गुणवत्ता वाले विशेष उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, अधिक छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों को प्रदर्शनी में भाग लेने में मदद मिलेगी, और प्रदर्शकों को चीनी बाजार की मांग के साथ मेल खाने में भी सहायता मिलेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
सीबीटी/