प्रीति जिंटा ने बॉबी देओल को किया बर्थडे विश, कहा, 'मैं तुम्हें खुश देखना चाहती हूं'


मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने ‘सोल्जर’ के अपने को-स्टार बॉबी देओल को जन्मदिन की शुभकानाएं दी और कहा कि वह अपने ‘प्यारे’ दोस्त को हमेशा खुश देखना चाहती हैं।

बॉबी शनिवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं और उनकी खास दोस्त प्रीति ने ‘बादल’, ‘झूम बराबर झूम’ और ‘हीरोज’ जैसी फिल्मों में साथ में काम किया।

प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरानी तस्वीर साझा की, जो किसी शूट की लग रही है, जिसमें दोनों ने खूबसूरत ड्रेसेस पहनी हुई हैं।

बॉबी गिटार पकड़े नजर आ रहे हैं, जबकि, प्रीति अपनी डिंपल वाली मुस्कान बिखेर रही हैं।

तस्वीर के साथ, प्रीति ने एक जन्मदिन नोट लिखा: ”जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्रिय दोस्त बॉबी देओल, आपको जीवन भर खुशी, अच्छा स्वास्थ्य, सफलता और बेहतरीन समय मिलें। मैं आपको हमेशा खुश देखना चाहती हूं… जल्द ही मिलते हैं, तब तक रॉक करते रहो और अपने आस-पास के सभी लोगों को चौंकाते रहो।”

उन्होंने अपने पोस्ट में ‘जमाल कुडु’ का साउंड ट्रैक दिया। यह गाना बॉबी पर फिल्माया गया है और यह उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘एनिमल’ से है, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

बॉबी ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा: “बहुत बहुत धन्यवाद…”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, बॉबी की अगली फिल्म ‘कांगुवा’, ‘हरि हर वीरा मल्लू’ और ‘एनबीके 109’ पाइपलाइन में हैं।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button