प्रीति जिंटा को आई पति जीन गुडइनफ की याद, मनमोहक वीडियो शेयर किया


मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपने पति जीन गुडइनफ की तस्वीरों के साथ एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है। उन्‍होंने लिखा, वह अपने पति को याद कर रही हैं।

प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक रील शेयर की, जिसमें उन्‍होंने अपनी और अपने पति की कई तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल किया है। रील में कुछ अनदेखे पलों की झलक भी है।

‘वीर-जारा’ एक्‍ट्रेस ने पोस्‍ट में हाल ही में रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के गाने ‘तू क्या जाने’ की धुन भी जोड़ी।

कपल के जुड़वां बच्चेे, एक लड़का और एक लड़की है।

उनकी पाइपलाइन में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ‘लाहौर 1947’ है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके


Show More
Back to top button