कर्नाटक की मस्जिदों में भगवान राम की तस्‍वीर रख प्रार्थना की गई


हुबली (कर्नाटक), 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के कई गांवों में मुसलमानों ने सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के अवसर पर मस्जिदों के परिसर में भगवान राम की पूजा की।

हुबली तालुक के हल्याला गांव में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने दो मस्जिदों और सैय्यद अली दरगाह के परिसर में भगवान राम की तस्वीरें लगाकर प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को भोजन कराया और भगवा वस्त्र भी पहने।

गडग जिले के नारगुंड तालुक के हुनासिकट्टी गांव में मुसलमानों ने ‘होम’ अनुष्ठान किया। अनुष्ठान गांव की मस्जिद के परिसर में किया गया और कार्यक्रम में हिंदुओं ने भी भाग लिया। ‘भारत माता’ के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।

उत्तरी कर्नाटक धार्मिक सद्भाव और भाईचारे के लिए जाना जाता है। अन्य स्थानों के विपरीत उत्तरी कर्नाटक के गांवों में मुस्लिम और हिंदू पड़ोस में रहते हैं और एक समान संस्कृति साझा करते हैं।

–आईएएनएस

एसजीके/


Show More
Back to top button