प्रवीण खंडेलवाल की लोगों से अपील, स्वदेशी अपनाकर दीपावली को सार्थक बनाएं


नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने के आह्वान का देशभर में सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। इस दीपावली पर लोग स्वदेशी अपनाकर और पर्यावरण का ध्यान रखकर उत्सव को और भी सार्थक बना सकते हैं।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अपनाने का जो आह्वान किया है, उसका व्यापारियों और आम जनता पर गहरा प्रभाव पड़ा है। इस दीपावली पर लोग स्वदेशी दीयों, मिठाइयों और अन्य उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों को बल मिल रहा है।”

प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी बढ़ावा देगा।

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली वाले बयान पर पलटवार करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की।

उन्होंने कहा, “दीपक भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है। किसी भी पूजा-पाठ में दीपक जलाना अनिवार्य होता है, लेकिन अखिलेश यादव का बयान उनकी सनातन धर्म विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। वे हमेशा समाज के एक वर्ग को खुश करने के लिए बोलते हैं, जिसके कारण जनता उन्हें बार-बार नकारती है।”

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश की जनता सनातन धर्म और भारतीय परंपराओं का सम्मान करती है और ऐसे बयानों को स्वीकार नहीं करती।

दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप-2) लागू किया गया है। इस पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “ग्रैप को लागू करना नियामक प्राधिकरण की जिम्मेदारी है। वे नियमित रूप से दिल्ली के वायु प्रदूषण की निगरानी करते हैं। सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरसंभव उपाय कर रही है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पिछले वर्षों में देखी गई गंभीर प्रदूषण की स्थिति दोबारा न आए। इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें वाहन उत्सर्जन नियंत्रण, निर्माण गतिविधियों पर निगरानी और अन्य उपाय शामिल हैं।

प्रवीण खंडेलवाल ने नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रदूषण कम करने में सहयोग करें, जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और आतिशबाजी से बचें।

–आईएएनएस

एकेएस/वीसी


Show More
Back to top button