प्रशांत किशोर का दिलीप जायसवाल पर आरोप निराधार: धर्मशिला गुप्ता

पटना, 7 जुलाई (आईएएनएस)। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस पर भाजपा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने सोमवार को प्रशांत किशोर के आरोप को निराधार बताया।
भाजपा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए प्रशांत किशोर के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर लगाए आरोप को बेबुनियाद करार दिया। उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर, दिलीप जायसवाल पर झूठा आरोप लगा रहे हैं, उनके आरोप बिल्कुल निराधार हैं। उनके पास इसका कोई सबूत नहीं है। वे यह खेल विधानसभा चुनाव के लिए खेल रहे हैं। प्रशांत किशोर बेबुनियाद और बिना सबूत के सिर्फ मनगढ़ंत कहानी रच रहे हैं। इससे प्रशांत किशोर उर्फ पैसा किशोर को कोई फायदा नहीं होने वाला है। उनके आरोप का उल्टा असर प्रशांत किशोर को आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा।”
प्रशांत किशोर पर बेबुनियाद आरोप लगाकर राजनीतिक जमीन तलाशने की बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “बिहार की जनता देख रही है कि कौन समाज सेवक है और कौन बिहार का विकास कर रहा है। प्रशांत किशोर को मैं चेतावनी देना चाहती हूं कि दिलीप जायसवाल पर गलत आरोप नहीं लगाएं। दिलीप जायसवाल के साथ पूरी बिहार की जनता खड़ी है। वह सच्चे और नेक इंसान हैं। प्रशांत किशोर दिलीप जायसवाल पर निराधार आरोप लगाकर अपनी राजनीतिक बेबुनियाद ढांचे को मजबूत करने का सपना देख रहे हैं। उनके यह सपने मुंगेरी लाल के सपने हैं। इस चुनाव में उनकी जमानत भी जब्त होने वाली है। बिहार की जनता चुनाव में प्रशांत किशोर को इसका जवाब देने का काम करेगी।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया था कि वे माता गुजरी मेडिकल कॉलेज की ट्रस्टी के परिवार से मिले, जिसमें ट्रस्टी की बेटी ने आरोप लगाया कि जिस कॉलेज में दिलीप जायसवाल क्लर्क थे, वहां पर गलत तरीके से वे डायरेक्टर बन गए।
–आईएएनएस
एससीएच/डीएससी