प्रसाद ओक ने लगाया मराठी फिल्मों का शतक, कहा- आभारी हूं, दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला


मुंबई, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मराठी फिल्मों के अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रसाद ओक ने मराठी सिनेमा में अपनी 100 फिल्में पूरी कर ली हैं। इनकी आने वाली फिल्म ‘वड़ापाव’ 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। यही उनकी 100वीं फिल्म है। यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

मराठी फिल्मों का शतक लगाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अशोक सराफ, मोहन जोशी और विक्रम गोखले जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय करने का सौभाग्य मिला है। इसके लिए वह सदा आभारी रहेंगे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पहली फिल्म ‘अष्टरुपा वैभवी लक्ष्मी माता’ से लेकर ‘वड़ापाव’ तक का उनका सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा।

इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए प्रसाद ओक ने कहा, “मेरे लिए 100 फिल्में पूरी करने का अनुभव बेहद रोमांचक है। हर भूमिका ने मुझे कुछ अमूल्य सिखाया है। इन 100 फिल्मों पर काम करते हुए, मुझे कुछ फिल्मों में अशोक सराफ, मोहन जोशी और विक्रम गोखले जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अभिनय करने का सौभाग्य मिला।”

प्रसाद ओक ने कहा कि एक बार अभिनेता मोहन जोशी ने उनसे कहा था, “आप नायक, खलनायक, कैमियो, कॉमेडी, धारावाहिक आदि करते हैं—आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। लेकिन सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि कोई निर्माता या निर्देशक आपके साथ कितनी बार दोबारा काम करना चाहता है। इससे साबित होता है कि आप कितने अच्छे अभिनेता हैं।”

प्रसाद ने कहा कि मोहन जोशी के यह शब्द उनके जीवन में बहुत मायने रखते हैं।

प्रसाद ओक ने आगे कहा, “अब जब मैं अपनी 100 फिल्मों को याद करता हूं, तो मैं सोचता हूं कि कितने निर्माताओं और निर्देशकों ने मुझे बार-बार मौके दिए और उन्हीं से मेरे करियर के कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट निकले। उन्हें करने के बाद मैं बेहद संतुष्ट हूं।”

प्रसाद ओक ने फिल्म निर्माताओं और फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस मुकाम पर वह उनके प्यार और सहयोग के बिना नहीं पहुंच पाते।

बता दें कि प्रसाद ओक दो महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। वह मराठी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं।

–आईएएनएस

जेपी/एएस


Show More
Back to top button