बसपा में कभी नहीं होते चुनाव, आकाश को निकालने का फैसला उनका अंदरूनी मामला : प्रमोद तिवारी


नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया है। आकाश आनंद को बसपा से निकाले जाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी और परिवार का अंदरूनी मामला है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने मायावती की पार्टी बसपा में कभी चुनाव होते हुए नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि उनकी पार्टी का क्या संविधान है। आकाश आनंद को निकालने का फैसला उनका अंदरूनी मामला है।”

राम मंदिर पर हमले की योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड को फरीदाबाद से गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की सुरक्षा व्यवस्था क्या सिर्फ दर्शनार्थियों के लिए ही है? मुझे लगता है कि सरकार को सभी संवेदनशील जगहों की सुरक्षा को कड़ी करना चाहिए। किसी भी हालत में राम मंदिर की सुरक्षा की जानी चाहिए।”

शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा को लेकर दिए गए बयान पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि शमा मोहम्मद ने जो कहा है, वह उनका निजी बयान है। साथ ही उन्हें यह भी कहा गया है कि वह भविष्य में ऐसी बयानबाजी न करें। मैं कहना चाहता हूं कि पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ा है। हम उनकी हौसला अफजाई करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे। शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रोहित शर्मा को ‘मोटा खिलाड़ी’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था।

उन्होंने लिखा था, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं। वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।”

इसका समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत राय ने कहा था, “मैंने सुना है और यह ठीक ही है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत खराब था। उन्होंने एक सेंचुरी बनाई थी, लेकिन बाकी मौकों पर 2, 3, 4 या 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तो टीम में रहना ही नहीं चाहिए। भारतीय टीम जीतती है, क्योंकि बाकी खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, लेकिन कप्तान का कोई योगदान नहीं है। शमा मोहम्मद ने जो कहा है, वह सही ही कहा है।”

–आईएएनएस

एफएम/एबीएम


Show More
Back to top button