आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में डाक विभाग ने जारी किया विशेष आवरण, शांभवी चौधरी ने जताया आभार


पटना, 21 जनवरी (आईएएनएस)। लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी के ससुर और महावीर मंदिर न्यास के सचिव रहे आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में मंगलवार को डाक विभाग ने विशेष आवरण जारी किया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे।

शांभवी चौधरी ने कहा कि इसके लिए डाक विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य युवा पीढ़ी के लिए उदाहरण हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शांभवी ने मंगलवार को एक पोस्ट में लिखा, “हमारे आचरण, हमारे विचारों और हमारी स्मृतियों में आचार्य किशोर कुणाल सदैव जीवित रहेंगे। उनकी स्मृति में भारत सरकार, संचार मंत्रालय द्वारा डाक विभाग द्वारा निर्मित विशेष आवरण का विमोचन करते हुए स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।”

उल्लेखनीय है कि 74 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया था।

शांभवी ने 10 जनवरी को एक ट्वीट में लिखा, “पापा एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सम्मान, गरिमा और अडिग ईमानदारी के साथ जीवन जिया। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारी पूजा, हमारे आचरण और हम सभी के दिलों में वह सदैव जीवित रहेंगे। उनके विचार, उनकी सीख और उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहेंगे और जिन मूल्यों को उन्होंने बहुत संजीदगी से अपनाया, वे हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। दुःख की इस घड़ी में आप सभी से जो अपनत्व और स्नेह मिला उसके लिए हम पूरे परिवार की तरफ से आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”

आचार्य किशोर कुणाल ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण संस्थानों की स्थापना की, जो समाज के कल्याण में उनका योगदान दर्शाते हैं। उन्होंने महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय और ज्ञान निकेतन स्कूल जैसी संस्थाओं की स्थापना की, जो आज भी हजारों लोगों के जीवन में बदलाव ला रही हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button