चीन के इंटरनेट व्यापार में पहली तिमाही में सकारात्मक वृद्धि


बीजिंग, 6 मई (आईएएनएस)। चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 6 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन की निर्धारित आकार से बड़ी इंटरनेट कंपनियों और संबंधित सेवा प्रदाताओं ने इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में लगभग 411.8 अरब युआन का राजस्व अर्जित किया। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.4% की वृद्धि दर्शाता है।

क्षेत्रीय स्तर पर पूर्वी चीन ने इंटरनेट व्यापार में 367.6 अरब युआन का राजस्व हासिल किया, जो पिछले साल की पहली तिमाही से 2.9% अधिक है। यह राशि देश के कुल इंटरनेट व्यापार राजस्व का 89.3% हिस्सा है, जो इस क्षेत्र के डिजिटल अर्थतंत्र में नेतृत्वकारी भूमिका को उजागर करती है।

वहीं, पेइचिंग-थ्येनचिन-हपेई क्षेत्र ने 125.1 अरब युआन का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल जनवरी से मार्च तक की तुलना में 7.1% अधिक है और यह चीन के राष्ट्रीय इंटरनेट व्यापार राजस्व का 30.4% है, जो इस क्षेत्र की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाता है।

इसके अलावा, इस वर्ष पहली तिमाही में बड़ी इंटरनेट कंपनियों ने अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) पर निवेश में भी तेजी दिखाई। इन कंपनियों ने आरएंडडी पर कुल 20.45 अरब युआन खर्च किए, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 4.6% की वृद्धि है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button