मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकप्रिय रैपर बादशाह ने अपनी सफलता का राज शेयर किया है। उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने अपने काम के दम पर लोगों को गलत साबित किया है।
बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें से पहली फोटो में लिखा, “उन्हें गलत साबित कर दो।”
दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा, “मैंने इससे अपनी जीविका चलाई।”
‘कूल इक्वल’ नाम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बादशाह ने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी और हरियाणवी भाषाओं में गाने गाये हैं।
उन्होंने ‘प्रॉपर पटोला’, ‘गेंदा फूल’, ‘डीजे वाले बाबू’, ‘पागल’, ‘वखरा स्वैग’, ‘मर्सी’ और ‘शी मूव इट लाइक’ जैसे कुछ हिट ट्रैक दिए हैं।
उन्होंने ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘कपूर एंड संस’ और ‘क्रू’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी योगदान दिया है।
उनकी नवीनतम रिलीज उनका तीसरा स्टूडियो एल्बम ‘एक था राजा’ है, जिसमें करण औजला, निखिता गांधी, एमसी स्टेन, रफ्तार, डिवाइन सहित विभिन्न कलाकारों के साथ 16 ट्रैक शामिल हैं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी