लोकप्रिय मलयालम अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन घर में पाई गईं मृत


तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकप्रिय मलयालम फिल्म और टीवी धारावाहिक अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन सोमवार को यहां अपने किराए के अपाॅर्टमेंट में फंदे से लटकी पाई गईं।

35 वर्षीय अभिनेत्री अपने परिवार के साथ अपाॅर्टमेंट में रह रही थींं। श्रीकार्यम पुलिस ने मौत की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद रहने पर परिवार को संदेह हुआ। बाद में जब जबरदस्ती दरवाजा खोला गया, तो वह फंदे से लटकी हुई मिली।

रेन्जुशा मेनन एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं और उन्होंने कई टीवी चैनलों के कई धारावाहिकों में अभिनय किया था। उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया। पुलिस ने आत्महत्या का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button