इनकम टैक्स छापे के बाद पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में गिरावट


मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। देशभर में पॉलीकैब इंडिया कंपनी के 50 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी की खबरों के बाद इसके शेयरों में शुक्रवार को करीब 5 फीसदी की गिरावट आई।

संदिग्ध टैक्स चोरी के लिए की जा रही छापेमारी में फर्म के शीर्ष प्रबंधन के आवासों और दफ्तरों की भी तलाशी ली जा रही है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पॉलीकैब के शेयर 5.04 प्रतिशत गिरकर 5,335 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। बीएसई पर शेयर 5,404 रुपये पर आ गया।

यह कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इस साल इसके शेयर की कीमत दोगुनी हो गई थी।

पॉलीकैब इंडिया अन्य बिजली के सामानों के अलावा तार और केबल भी बनाती और बेचती है। कंपनी का परिचालन 23 विनिर्माण सुविधाओं, 15 से अधिक कार्यालयों और 25 से अधिक गोदामों के साथ पूरे देश में फैला हुआ है।

कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 436.89 करोड़ के समेकित शुद्ध लाभ की घोषणा की थी।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button