झालावाड़ स्कूल हादसे पर गरमाई राजनीति, टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार पर उठाए सवाल


जयपुर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में उन्हें और विपक्षी विधायकों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता और उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “झालावाड़ में स्कूली हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हमने एक कार्यक्रम रखा था। सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हादसे में जो बच्चे मारे गए हैं, वह हमारे ही बच्चे हैं। मानवता कहती है कि मुख्यमंत्री को वहां (झालावाड़) जाना चाहिए था, लेकिन सीएम साहब तो गए नहीं और न ही उन्हें (बच्चों) श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, उन्हें लेकर किसी तरह की घोषणा भी नहीं की।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर हमारी सरकार आएगी तो उन बच्चों के नाम पर मॉडल स्कूल बनवाएंगे, ताकि हमारे अंदर उनकी यादें जिंदा रहें। वे सभी बच्चे बड़े सपने के साथ विद्यालय गए थे, मगर एक हादसे में उनकी जान चली गई। मुझे बड़ा अफसोस है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। इस घटना के बाद भी हादसे रुक नहीं रहे हैं। कई दर्जन स्कूलों की बिल्डिंग गिर चुकी है। मैं पूछता हूं कि सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है?”

जूली ने प्रधानमंत्री पर बिहार में की गई अभद्र टिप्पणी मामले में भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा की पूरे देश के अंदर भद्द पिट रही है, इसलिए खुद उन्होंने एक व्यक्ति को भेजा, जिसने अभद्र टिप्पणी की। हालांकि, मैंने वो बयान नहीं सुना है, लेकिन भाजपा वाले अब इसे बेवजह का मुद्दा बना रहे हैं। अभद्र टिप्पणी हमने नहीं की है और न ही हमारी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने की है। हमारे लिए सभी की ‘मां’ एक समान हैं।”

–आईएएनएस

एफएम/


Show More
Back to top button