इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी पर सियासत : भाजपा नेता बोले- ‘समाज विरोधी नेताओं के चंगुल में न आएं मुसलमान’


नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी को लेकर शुरू हुई सियासत पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। सांसद मनोज तिवारी ने सलाह दी कि लोग विपक्ष के चंगुल में न फंसे, वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने दावा किया कि ‘फलाहार’ के जरिए भाजपा अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजने का काम कर रही है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “जो इफ्तार वाले लोग हैं, वे इफ्तार करें और जो फलाहार वाले हैं, वे फलाहार करें। यही सबका साथ, सबका विकास का मंत्र है और पीएम मोदी इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं। मैं मुस्लिम समाज से कहना चाहता हूं कि वे भ्रमित न हों, क्योंकि कोई उन्हें वक्फ बोर्ड के नाम पर भ्रमित कर रहा है तो कोई तीन तलाक के नाम पर भ्रमित कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं मुस्लिम और दलित समाज से यही कहूंगा कि जो चोर, भ्रष्ट और तुष्टिकरण फैलाने वाले नेता हैं उनसे बचें। ये लोग सिर्फ बांटने और भ्रमित करने में लगे रहते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसे भ्रष्ट और समाज विरोधी नेताओं के चंगुल में न आएं।”

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “अब समय बदल गया है, क्योंकि भारत की परंपरा को देश की हैरिटेज और संस्कृति को जीवित रखने का काम भाजपा की सरकार कर रही है।”

वहीं, भाजपा विधायक अभय वर्मा ने इफ्तार बनाम फलाहार पर कहा, “हमारे देश में सभी धर्मों को अपनी पूजा-पद्धति अपनाने का पूरा अधिकार है। हिंदू नववर्ष तो बरसों से मनाया जा रहा है, ये कोई नई बात नहीं है। मैं इतना ही कहूंगा कि 27 साल बाद हमारी सरकार बनी है और हिंदू समाज के लोग नववर्ष को बहुत ही उत्साह के साथ मनाएंगे। अब जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं, तो उन्हें ही जवाब देना होगा कि वे एक जगह तो जाते हैं, मगर दूसरी जगह नहीं जाते हैं।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button